रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आ रहा है जिसका विरोध करने पर धर्म परिवर्तन कराने वाले दबंगों ने दो युवकों को जमकर पीट दिया जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई हैं, घायल युवकों ने पूरे मामले की शिकायत अस्थानी थाना में करते हुए आरोपियों पर कार्यवाही की मांग किया है, मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के दरवेशपुर भरवारी के रहने वाले आलोक कुमार पुत्र अरविंद शर्मा का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले कुछ दबंग लोग बाहरी लोगों को बुलाकर कुछ लोगों का ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करा रहे थे जब उसने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी डंडों से उसे पीटकर घायल कर दिया, बीच बचाओ करने आये उसके साथी अशुतोष को भी मारपीट कर घायल कर दिया है जिससे उनके सर में गंभीर चोटें आई हैं, पीड़ितों ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाना कोकराज में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की है ।
0 Comments