रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद मे चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के क्रम मे थाना अध्यक्ष कड़ा धाम के निर्देश पर उप निरीक्षक नीरज उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त मुन्ना पुत्र स्वर्गीय सुंदर निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम जनपद कौशांबी को 1080 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या 131/23 धारा 8/20, एनडीपीएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जाएगा। अवैध गांजा बरामद करने मे सफलता मिली है। जनपद मे अपराध और अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments