Ticker

6/recent/ticker-posts

ओवरलोड माफियाओं केे आगे प्रशासन हुआ नत मस्तक, नही थम रहा बालू का ओवरलोडिंग परिवहन...

रिपोर्ट-जैगम हलीम
 
कौशाम्बी : जनपद में बालू ओवर लोडिंग का खेल बन्द कराना अब प्रशासन के लिये नामुमकिन साबित हो रहा है अभी हाल ही में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मामले में लखनऊ की टीम आई थी लेकिन जिम्मेदारों ने केवल दो घाट के ही बारे में जानकारी दिया और कुछ ओवरलोड वाहन पकड़कर कोरम को पूरा कर दिया गया, रोज़ाना देखा जाता है कि सड़कों पर ओवरलोड वाहन बालू लादे खड़े रहते है जिम्मेदार आते जाते रहते है लेकिन इन माफियाओ को तनिक भी प्रशासन का भय नही है, पूरे जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग का कारोबार बेखौफ तरीके चल रहा है अब तो दिन में भी सड़को पर वाहन फर्राटे मारते नजर आ रहे है क्या जिले के जिम्मेदार इनके आगे घुटने टेक दिए है ।

गौरतलब है कि अब तो मीडिया से भी कहा जाने लगा कि चाहे जितना ख़बर छापो हमें कोई फर्क नही पड़ने वाला है आखिर किसके सह पर यह कार्य बेखौफ तरीके से हो रहा है जगह जगह अवैध खनन हो रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जाता है अगर जिले के जिम्मेदार केवल एक दिन कार्यवाही करे तो जिले के शायद ही कोई चौकी और थाना मिलेगा जहां ओवरलोड वाहनों की कतारें ना दिखे, देखना है कि इनपर कोई कार्यवाही कब होती है ‌।

Post a Comment

0 Comments