Ticker

6/recent/ticker-posts

रात में ड्रोन के अफवाह से महगांव में दहशत, पुलिस ने लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में पिछले एक हफ्ते से महगांव क्षेत्र में संदिग्ध लोगों और ड्रोन की अफवाहों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गांव के लोगों का कहना है कि देर रात कुछ संदिग्ध लोग घरों में घुसने की कोशिश करते हैं, वहीं आसमान में संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु देखे जाने की बातें भी सामने आ रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात कुछ संदिग्ध लोगों का झुंड गांव में घूमता नजर आया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए घेराबंदी की और एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे और आधी रात तक ग्रामीणों के साथ हालात पर नजर बनाए रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि इतनी घटनाओं और अफवाहों के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है। महगांव में थाना होने के बावजूद अब तक न तो चोर पकड़े गए और न ही संदिग्ध ड्रोन का कोई सुराग लग पाया है।

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष संदीपनघाट से गांव में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं, लोगों को पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह से ड्रोन से डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस हर जगह सक्रिय हैं अगर ऐसी कोई बात सामने आई तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल अफवाहों से दूर रहें।

Post a Comment

0 Comments