रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना अंतर्गत हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है पुलिस ने एक हफ्ते पहले हुई महिला की हत्या के आरोप में उसके बेटे और बेटे की प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया जिसके बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है प्रेम संबंध में बाधक बन रही मां को उसके कलयुगी बेटे ने ही अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर मौत के घाट था, बतादें कि पिपरी थाना क्षेत्र में एक हफ्ते पहले घर के बाहर सोते समय सीता देवी 50 वर्ष पत्नी स्वर्गीय सुरेश की हत्या कर दी गई थी, मृतका के बेटे नीरज ने अपनी मां की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी पुलिस ने घटना की जांच के दौरान हत्या के आरोप में मृतका के बेटे नीरज को अरेस्ट कर लिया, जिसके बाद नीरज ने बताया कि उसकी मां उसकी प्रेमिका उसमा से शादी नही होने दे रही थी जिसके चलते वह दोनो अलग अलग रह रहे थे और चोरी छिपे अपने प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ कर रहे थे, इसी बीच शादी में बाधक बन रही अपनी मां की उसने अपनी प्रेमिका उसमा के साथ मिलकर हत्या कर दिया और खुद ही पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंच गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी तो जांच के दौरान आरोपी प्रेमी युगल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, मामले का खुलासा करते हुए एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेम संबंध में बाधक बन रही महिला को उसके अपने ही बेटे और उसकी प्रेमिका ने मौत के घाट उतारा है हत्या के आरोप में दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है मामले में नियमानुसार लिखापढ़ी के बाद न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
0 Comments