रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाने के समीप हाईवे पर ट्रेलरों की भिड़ंत में दोनों टेलर के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए, सभी घायलों को मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया, बतादें कि राजस्थान के अलवर जनपद के किशनगंज थाना अंतर्गत कोहा निवासी जुबैर अहमद 28 वर्ष पुत्र फजरुखान ट्रक चालक है, वह अपने भाई मुकीम अहमद के साथ ट्रेलर में तार लादकर राजस्थान से झारखंड जा रहे थे, वह जैसे ही कोखराज के समीप नेशनल हाईवे पहुंचे थे कि उनके ट्रेलर का टायर पंचर हो गया ।
जिससे वह अनियंत्रित होकर हाईवे के दूसरी साइड जाकर पलट गई जिसमें बिहार के छपरा शहर के माझी थाना अंतर्गत टोला निवासी मिथुन कुमार यादव 27 वर्ष पुत्र श्याम बाबू यादव ट्रेलर लेकर रोहतक से जमशेदपुर जा रहे थे, हादसे में यह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं स्थानीय लोगों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टेलर के अंदर फंसे इन सभी लोगों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल मंझनपुर रेफर कर दिया गया है जिसमें मिथुन कुमार यादव की हालत गंभीर बनी हुई है ।
0 Comments