Ticker

6/recent/ticker-posts

पेयजल की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, नही पहुंच रहा लोगों के घरों तक पीने का पानी...

रिपोर्ट-आशीष कुमार
 
महोबा : जनपद में हर घर नल योजना जो ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए संचालित की गई है जिसके तहत सभी घरों में नल लगाकर पानी मुहैया कराया जाना है इसी को लेकर रिवई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विभागीय जिम्मेदारों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया गया हैं ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया हर घर नल योजना के तहत कुछ मुहल्लों में पाइप लाइन डालकर नल के कनेक्शन तो दिए गए हैं लेकिन उन में पानी नहीं आ रहा है ।

जिसकी शिकायत कई बार जल संस्थान सहित आला प्रशासनिक अधिकारियों को कर चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया, ऐसी भीषण गर्मी में ग्राम वासियों को पानी की बड़ी किल्लत है एवं हर घर नल योजना पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हो रही है, कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, ग्रामीण चिलचिलाती धूप में सांपों को उतरकर अपनी मांग को पूरी कराने पर मजबूर हो गए हैं ।

पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को सरकार और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मुस्कुरा की सड़कों पर उतर कर चक्का जाम कर दिया, ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया तो वहां से निकलने वाली पानी की पाइपलाइन को नस्ट कर पानी को गांव से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर उन्हें कराया तब जाकर रोड पर से जाम खाली हुआ ।

Post a Comment

0 Comments