रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन थाना घाट क्षेत्र चौकी मूरतगज ग्राम सभा इमामगंज बजहा में विजली विभाग की लापरवाही के कारण फिर एक मौत हो गयी, लापरवाही से रखा हुआ जमीन पर टांस फार्मर से विजली का करेंट उतर आया था जिससे अधेड़ की मौत हो गयी मृतक हरिलाल पुत्र स्वर्गीय मैकू लाल 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी थी लोगों के अनुसार वह नगे पॉव ही घर से बाहर कूड़ा-करकट फेकने के लिए गया था हरि लाल के दो लड़के दो लड़कियां हैं बड़े लड़के का नाम विशाल जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है ।
दूसरी लड़की आरती जिसकी आयु 18 वर्ष तीसरे नंबर की लड़की नेहा जिसकी 16 वर्ष सबसे छोटा लड़का रोहित 14 वर्ष। हरिलाल की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है चौकी प्रभारी गौरव द्विवेदी अपने हमराहीओं के साथ मौके पर पहुंचकर शव।को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
0 Comments