रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में बाजार में स्थित जनता हॉस्पिटल की दरियादिली दिन पर दिन सामने आ रही है हॉस्पिटल में दर्जनों मरीजों का फ्री में ऑपरेशन और इलाज हो चुका है, हाल ही में फिर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक महिला के बच्चेदानी में ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया है, यह ऑपरेशन डॉक्टर निसार और उनके सहयोगी डॉक्टर मोहम्मद कैफ की मौजूदगी में किया गया है ।
हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद निशुल्क दवा भी चलाई जायेगी, जनता हॉस्पिटल मूरतगंज में ऐसे असहाय और गरीब लोगों का निशुल्क ऑपरेशन दवा के साथ निशुल्क किया जाता है, संचालक का कहना है कि वाह गरीब लाचार मरीजों को चिन्हित कर उनका निशुल्क उपचार करने पर हमेशा जोड़ देते हैं ।
0 Comments