Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मंत्री जी ने अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के दिए निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्ध निषेध विभाग, उ0प्र0 श्री नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में प्रयागराज मण्डल के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को अवैध शराब के विरूद्ध निरंतर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आभ्यासिक लोगो के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आबकारी विभाग से सम्बंधित आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर संयुक्त आबकारी आयुक्त श्री गिरीश चन्द्र मिश्रा, संयुक्त आबकारी आयुक्त ईआईबी श्री जैनेन्द्र उपाध्याय, उप आबकारी आयुक्त प्रभाग श्री ए0के0 सिंह सहित समस्त जनपदों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments