रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
ओडिशा : हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार की शाम बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई है मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ये ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई, मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए, शुरुआती जानकारी में इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है, इस टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन को भारी नुकसान पहुंचा है लगभग पूरी की पूरी ट्रेन पटरी से उतर गई, इसमें कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं ।
बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को करीब 7 बजे हुआ है ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, हादसे की खबर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया है प्रधानमंत्री मोदी ने हॉस्पिटल पहुंचकर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात किया साथ ही उनसे बात चीत करते हुए उन तक हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है ।
0 Comments