Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीन का बंटवारा कराने गए अधेड़ की हुई हत्या, मौका-ए-वारदात पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स...

रिपोर्ट-मोहन लाल 

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग 7:30 बजे जमीन की नाप कराने गए एक अधेड़ पर लाठी कुल्हाड़ी से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई, हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच सैंपल एकत्रित कर रही है मृतक सैनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियो गांव का है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नौढिया गांव निवासी बृद्ध विधवा लाखिया पत्नी स्वर्गीय दूधनाथ बेऔलाद है औलाद ना होने के चलते उसकी 9 बीघे जमीन पर उसके भतीजो ने कब्जा कर लिया था भतीजे से तंग आकर महिला लखिया ने अपनी आधी जमीन साढ़े चार बीघा सैनी कोतवाली क्षेत्र के रूपनारायणपुर गोरियो गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र शंकरलाल के हाथ बिक्री कर दी, वृद्ध महिला से जमीन खरीदने के बाद मुन्नालाल उस जमीन पर काबिज होना चाहता था लेकिन वृद्ध महिला के भतीजे उसे जमीन पर काबिज नहीं होने देना चाहते थे ।

वृद्ध महिला से खरीदी जमीन पर कब्जे को लेकर अधिकारियों की चौखट में भी फरियाद पहुंची अदालत में भी मुकदमा चला रहा था मुकदमे में मुन्नालाल की जीत हुई और जमीन पर पैमाइस करा कर कब्जे कराने के निर्देश लेखपाल को दिए गए, इसी निर्देश के तहत क्षेत्रीय लेखपाल से जमीन की पैमाइस करने की मुन्ना लाल ने बात की जिस पर लेखपाल ने उससे कहा कि वह शुक्रवार की सुबह जमीन पर पहुंचे, लेखपाल ने भी आने की बात कही मुन्नालाल को बुलाने के बाद जमीन पैमाइश कराने मौके पर लेखपाल नहीं पहुंचा और उन्होंने जमीन पैमाइश कराने की सूचना भी थाना पुलिस को नहीं दी थी, जिससे मौके पर पुलिस फोर्स भी नहीं पहुंच सकी लेकिन जैसे ही मुन्ना लाल जमीन पर पहुंचा उसके विपक्षी रामचंद्र कोरी अपने भाई रूपचंद कोरी अपने बेटों और संजय चोक्खन बादल के साथ लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर वहां पहले से मौजूद थे मुन्ना को देखते ही आरोपी गणों ने हमलावर होकर मुन्ना लाल को बेरहमी से लाठी डंडा कुल्हाड़ी से मारना पीटना शुरू कर दिया, हमलावरों के प्रहार से मुन्नालाल खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा, लगातार वार से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया, हत्या की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना कोखराज थाना पुलिस को दी गई हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची मुन्ना लाल उम्र 50 वर्ष के खून से लथपथ शव को लेकर पुलिस अस्पताल पहुँची लेकिन चिकित्सकों ने मुन्ना लाल को मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जमीन पैमाइश करने के बहाने मौके पर मुन्ना लाल को बुलाने वाली लेखपाल की साजिश से मुन्ना लाल की हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता, जैसे ही घटना की जानकारी मुन्ना लाल के परिजनों को मिली रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए है ।

जिनकी सरगर्मी से तलाश पुलिस कर रही है बताया जाता है कि अधेड़ की हत्या करने वाले हमलावर इलाके के एक चर्चित गैंगवार के साथ घूमते फिरते उठते बैठते देखे जाते हैं और इस गैंग के सरगना का इलाके में आतंक है इस पर कोखराज पूरा मुफ़्ती प्रयागराज समेत कई थानों में हत्या डकैती समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, मुन्ना लाल की हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं दिखाई पड़ रहा है ।

Post a Comment

0 Comments