रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के भटपुरवा के पास की है जहां रेलवे लाइन पर एक युवक का दो टुकड़ों में शव मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया और जांच में जुट गई, मृतक की उम्र लगभग 25 साल आंकी जा रही है उसका रेलवे लाइन पर दो टुकड़ों में शव मिला है युवक की गर्दन उसके धड़ से अलग पड़ी हुई थी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और करके उसके शव को रेलवे लाइन पर रख दिया गया है, घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना की पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है ।
0 Comments