रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में आर्य भवन स्थित श्री जगन्नाथ विश्राम गृह में भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती भोग एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार काउंसिल अध्यक्ष श्री अशोक सिंह, प्रयाग सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह, सहारा समय न्यूज़ चैनल सुधीर शुक्ला, समाजसेवी डब्बू केसरवानी, समिति के संरक्षक श्री सतीश साहू अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता, कोषाअध्यक्ष श्री जय राम गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री दाऊ दयाल गुप्ता, व्यवस्था प्रमुख श्री देवेंद्र सिंह, वरिष्ठ सलाहकार श्री प्रबोध मानस, शोभा यात्रा संयोजक श्री बसंत लाल, आजाद, वरिष्ठ सदस्य श्री मोनू गुप्ता, सह शोभा यात्रा संयोजक श्री राजेश केसरवानी, श्री अरुण साहू, अनिल केसरवानी, अमर रस्तोगी, देवांशु मेहता, शुभम अग्रवाल, संदीप गुप्ता, महेश सोनी, त्रिलोकी केसरवानी, बाबू, श्रीमती सुनीता साहू, श्रीमती प्रीति गुप्ता, श्रीमती बीना रावत, श्रीमती कविता अग्रवाल, श्रीमती पूनम गुप्ता, कंचन केसरवानी, मंजू चौरसिया, संदीप केसरी आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे। और इस वर्ष होने वाली 24वीं ऐतिहासिक जगन्नाथ रथ यात्रा हेतु अपना आशीर्वाद एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। हम सब समस्त समिति की ओर से आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं, और आगामी होने वाले समस्त कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति हमारे लिए प्रार्थनीय है।
0 Comments