Ticker

6/recent/ticker-posts

नई रेलवे ट्रैक पर मिला अधेड़ का शव, लम्बे प्रयास के बाद भी नही हो पाई शिनाख्त...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिल्ला शाहबाजी गांव  के समीप रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ का शव मिलने  से हड़कंप मच गया, ग्रामीणों  की सूचना पर पहुंची सैयद सरावां चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, बताया जा रहा है कि अभी तक अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है ।

कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही नई रेलवे लाइन खभा नंबर 299/12 से 299/8 के बीच में शव मिला है, जिसे स्थानीय पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम को भेजवा दिया है वही वृद्ध की पहचान के लिए अग्रिम कार्यवाही कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments