कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में देवरी गांव के समीप एक बाइक सवार को आटो टैक्सी चालक ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक पर सवार महिला गिरकर चोटहिल हो गई, आसपास मौजूद लोगों ने महिला को उठवाकर नजदीकी क्लीनिक में इलाज को ले गए जहां महिला का मलहम पट्टी किया गया, मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली राजपति पत्नी कल्लू पासी अपने बहन के यहां से कोई प्रोग्राम से वापस घर लौट रहे थी तभी रास्ते में ऑटो टैक्सी ने टक्कर मार दिया जिससे वह गिरकर लहूलुहान हो गई वहीं टैक्सी चालक मौका देख अपनी टैक्सी को लेकर भाग गया ।
0 Comments