रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी
ओडिशा : रेलवे बोर्ड ने रविवार को ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है बोर्ड ने कोरोमंडल एक्सप्रेस के ड्राइवर के हवाले से कहा कि टक्कर से पहले दोनों ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल मिला था, सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर यह बड़ा खुलासा किया है, बोर्ड ने कहा कि सिर्फ कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी जबकि मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी रेलवे बोर्ड के संचालन और व्यवसाय विकास सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी इसके बावजूद कोरोमंडल एक्सप्रेस को ग्रीन सिग्नल मिला था इसके चलते कोरोमंडल ट्रेन पटरी से उतर गई, उन्होंने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया जिसके बाद अब मरम्मत का कार्य किया जा रहा है ।
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में हर तरह की जानकारी जुटाई थी जिसके बाद वह घायलों से मिलने हॉस्पिटल तक गए, वहां पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए जांच एजेंसियों से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने की बात कही थी जांच पड़ताल के बाद रेलवे बोर्ड नेइस ट्रेन हादसे पर एक बड़ा खुलासा किया है ।
0 Comments