Ticker

6/recent/ticker-posts

शीतला माता के मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर भरा रहता है गंदा पानी, जिम्मेदारों की बड़ी अनदेखी...

रिपोर्ट-मोहन लाल

कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील के कड़ाधाम स्थित माता शीतला के मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर नालियों का निर्माण वर्षों बाद भी नही होने से नाली का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर बहता रहता है जिससे भक्तों को मंदिर पहुंचने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है लेकिन मंदिर के मुख्य मार्ग की गंदगी दूर करने के लिए स्थानीय सांसद विधायकों ने भी अपनी निधि से नाला निर्माण करवाकर गंदगी दूर करने का अभी तक प्रयास नहीं किया है, जिससे उनकी आस्था के प्रति लगाव का अंदाजा लगाया जा सकता है इतना ही नहीं यह क्षेत्र डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का है और उनके द्वारा भी मंदिर के मुख्य मार्ग की गंदगी को दूर करने के लिए अभी तक सार्थक प्रयास नहीं किया गया है, कड़ा धाम नगर पंचायत बन चुकी है लेकिन अधिशासी अधिकारी ने भी वर्षो बीत जाने के बाद शीतला माता के मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग की गंदगी को दूर करने का प्रयास नहीं किया है पूर्व ग्राम प्रधानों के कार्यकाल में भी शीतला माता मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग में नाला का निर्माण कराकर गंदगी को दूर करने का प्रयास नहीं हुआ है, कड़ाधाम चौराहा मंदिर मार्ग के मुख्य रोड पर ठेकेदार तथा संबंधित अधिकारियों की उदासीनता के कारण एक तरफ रोड का गंदा पानी बह रहा है साफ सफाई की अव्यवस्था होने के बाद भी भक्तों की आस्था कम नहीं हुई है, कड़ाथाम के सभी दार्शनिक और धार्मिक स्थलों को जाने वाली सड़को की मरम्मत किए जाने और नाली निर्माण किए जाने की मांग कई बार क्षेत्र के लोगों ने सांसद विधायक और अधिकारियों से की लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है, कड़ाधाम स्थित शीतला माता की मंदिर के मुख्य सड़क में नाली निर्माण के लिए पूर्व ग्राम प्रधान नगर पंचायत और विधायकों ने भी ध्यान नहीं दिया जिससे माता के दर्शन करने वाले भक्त जनों को आने जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है ।

Post a Comment

0 Comments