रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : शासन के मंशानुरूप अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना एवं आम जनता की समस्याओं का समधान करना ही प्राथमिकता होगी। उक्त विचार मेजा थाने के नवागंतुक थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने मंगलकर को कार्यभार ग्रहण के पश्चात उपस्थित पत्रकारों से प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये। आजमगढ़ जनपद के तीन थानों के अतरिक्त शंकरगढ़, घूरपूर एवं सरायइनायत में बतौर थाना प्रभारी एवं एसओजी प्रभारी गंगानगर जोन का नेतृत्व कर चुके सन 2013 बैच के श्री उपाध्याय ने मेजा थाने की कमान बतौर थाना प्रभारी संभाल लिया है। उन्होंने आम जनता की समस्याओं का निस्तारण करते हुऐ कहा कि वाद करियों का सम्मान करते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखी जायेगी ताकि आये-दिन होने वाले छोटे व बड़े अपराधों को रोका जा सके और आम जनता भयमुक्त हो सके। श्री उपाध्याय ने कहा कि मेजा थाने के किसी भी स्टाफ से यदि किसी को कोई शिकायत है तो वह सीधे आकर मुझे अवगत कराये ऐसे स्टाफ के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा इतना ही नहीं मेजा थाने के समीप ही तहसील न्यायालय होने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस, पत्रकार तथा अधिवक्ता बंधुओं का आपसी सामन्जस्य होना परस्पर आवश्यक है। साथ ही साथ आम जनता में पुलिस की साफ सुथरी छवि स्थापित किया जायेगा। जनपद के अलावा अन्य जनपदों में अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने में चर्चित श्री उपाध्याय का मानना है, कि शासन के मांशानुरूप अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना ही हमारी प्राथमिकता
होगी।
0 Comments