कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कैनी गांव में दिनांक 10 जून 2023 को रात में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति पर एक दबंग ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो कर चारपाई से नीचे गिर गया, घटना शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है, पीड़ित के अनुसार उसी समय गांव का ही एक हरिश्चंद्र नाम का दबंग व्यक्ति आया और मामूली कहासुनी को लेकर सोने के दौरान उसपर धारदार कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह चारपाई से नीचे गिरकर लहूलुहान हो गया, शोरगुल सुनकर परिजन बाहर आए और उसे उठाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया, मिली जानकारी के अनुसार मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत कैनी गांव निवासी सौखी लाल रात में घर के बाहर सो रहा था तभी गांव के ही रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, शोरगुल सुनकर परिजन और गांव के लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद घायल पड़े पीड़ित व्यक्ति को उठाकर एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मंझनपुर ले गए, घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे इलाहाबाद के एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया है वहीं परिजनों ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया है बताया जा रहा है हमला करने के बाद आरोपी गांव से फरार है ।
0 Comments