Ticker

6/recent/ticker-posts

गन्ना पेरने वाली मशीन और बाइक सवार में हुई भिड़ंत, बाइक सवार गिरकर हुआ लहुलुहान...

रिपोर्ट-संदीप सिंह

कौशाम्बी : जनपद में मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत जिला अस्पताल के सामने बाइक सवार और गन्ने पेरने वाली मशीन में  जोरदार टक्कर हो गई, गन्ना  मशीन से टक्कर होते ही बाइक सवार गिरकर घायल घायल हो गया जिसे नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है , बताया जा रहा है कि बाइक सवार कादीपुर गांव का रहने वाला हैं जिसका नाम लक्ष्मण है जो बरेसा दावत खाने गए था वापस घर लौट रहा था तभी मंझनपुर जिला अस्पताल के ठीक गन्ना पेरने वाली मशीन से टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोगों ने उसे उठवाकर नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है, लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आए दिन जिला अस्पताल के सामने होती  रहती है क्योंकि वहां काफी भीड़ लगती रहती है गाड़ियों  के गुजरने में बड़ी समस्या होती है आए दिन घटना होती रहती है ई रिक्शा, बाइक सवार, फोर व्हीलर्स की यहां भीड़ लगती है, कोई भी व्यवस्थित तरीके से नहीं रहता है जिससे यह हादसे होते रहते हैं इसमें जिम्मेदारों की भी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है ।

Post a Comment

0 Comments