रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील के कोखराज थाना अंतर्गत काकराबाद गांव में शुक्रवार की सुबह घर की मरम्मत और पुताई के लिए मिट्टी निकालने गए ग्रामीणों पर मिट्टी का कगार ढह जाने से तमाम लोग हादसे के शिकार हो गए हैं मिट्टी का कगार ढह जाने से तमाम महिला पुरुष बच्चे मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए जिससे चीख पुकार मच गई मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मजदूर मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचने के बाद किसान मजदूरों ने हो हल्ला मचाया आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग बचाव और राहत के लिए दौड़कर घटनास्थल पर पहुंच गए और मिट्टी के ढेर में दबे ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कोखराज थाना पुलिस दल बल के साथ पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से बचाव एवं राहत के कार्य में लग गई, हादसे में एक महिला की मौत हो गई है और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तहसील प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है लेकिन अभी तक आला अधिकारियों ने तहसील प्रशासन की लापरवाही को संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन पर कार्यवाही नहीं की है हादसे के शिकार लोगों में नत्थीदेवी पत्नी स्व सुरेश रैदास निवासी काकराबाद थाना कोखराज की मिट्टी ढहने से मिट्टी के ढेर में दब कर दर्दनाक मौत हो गयी है हादसे के बाद चारों ओर करुण कुंदन रोना चीखना चिल्लाना मचा हुआ है मृतक महिला के 4 बच्चे रो-रो कर बेहोश हो रहे है, गौरतलब है कि घर की पुताई और मरम्मत करने के लिए चिकनी मिट्टी निकालने के चक्कर में कई लोग काकराबाद गांव में खेत की ओर मिट्टी निकालने गए थे जहां मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी का कगार ग्रामीणों के ऊपर गिर गया, हादसे में तमाम ग्रामीण मिट्टी के ढेर के नीचे दब गए इस हादसे में नत्थी देवी उम्र लगभग 40 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और मिट्टी के ढेर में दबकर तमाम लोग घायल हो गए है, मिट्टी के ढेर में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, मामले में लोगों द्वारा एसडीएम को कई बार फोन करने के बाद उनका फोन रिसीव नहीं हो सका है मौके पर पहुंची पुलिस बचाव एवं राहत कार्य में पुलिस जुटी देखी गई, इस हादसे में बिट्टोदेवी 13 वर्ष कैलाश काकराबाद उर्मिला देवी 16 वर्ष रामलौटन सरोज कशिया पश्चिम घनश्याम 55 वर्ष पुत्र धनीराम कशिया पश्चिम, सुशीला देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी घनश्याम कशिया पश्चिम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीण प्रशासन के विरुद्ध जमकर बयानबाजी कर रहे हैं ।
0 Comments