रिपोर्ट-संदीप सिंह
कौशाम्बी : जनपद में थाना मंझनपुर के अंतर्गत चौकी शमशाबाद क्षेत्र में मादक पदार्थों का व्यापार तेजी से पनप रहा है वहीं गांजे की लत में युवा पीढ़ी फंसकर बर्बाद होती जा रही हैं बतादें कि शमशाबाद चौकी क्षेत्र में बाहरी मादक पदार्थ के सौदागरों ने अपना पैर जमा लिया है हालात यह है कि गांजा, शराब का अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, क्षेत्रीय पुलिस की कार्यवाही के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर रोज शराब गांजे का सेवन करने वाले पकड़े जा रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और है गांजा माफियाओं की गर्दन तक कानून के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं, समाज में खासतौर पर युवा पीढ़ी नसे की दलदल में फंसती जा रही है, शमशाबाद चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के अलावा गांजा और शराब तस्करों की धरपकड़ पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में नसे का बड़े पैमाने पर खेल चल रहा है आलम यह है कि नसे की जकड़ में लोग फंसते जा रहे है शराब और गांजा माफिया समाज को खोखला बना रहे हैं ।
0 Comments