ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली क्षेत्र के महिला पॉलिटेक्निक के पास मोटर साइकिल और साइकिल सवार में भिड़ंत हो गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए हैं घायलो को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, बतादें कि महिला पॉलिटेक्नीक की मुख्य सड़क से मोटर साइकिल नंबर यूपी 95 R 8408 में सवार देवेंद्र पुत्र गिरधारी और रोहित पुत्र वासुदेव निवासी बम्होरी बेलदारन तहसील की तरफ जा रहा था, उसी समय जतौरा निवासी साइकिल सवार चन्ना अहिरवार पुत्र गंगा उम्र लगभग 60 वर्ष जो पॉलिटेक्निक के पास मजदूरी करता है वो भी तहसील की तरफ जा रहा था ।
इसी बीच मोटर साइकिल सवार और साइकिल सवार दोनों की आपस में भिड़ंत में भिड़ंत हो गई, जिसमें साइकिल सवार चन्ना एवं मोटर साइकिल सवार देवेंद्र और रोहित तीनों गिरकर घायल हो गए हैं लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है ।
0 Comments