ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में कुलपहाड़ थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सुगिरा के मौजा सुगरा के खेतों पर विद्युत विभाग के खंबे लग रहे थे वहीं पर पीड़ित किसान संतोष साहू पुत्र बाला प्रसाद ग्राम सुगिरा का खेत भी है ठेकेदार ने पीड़ित किसान को बिना किसी सूचना के उसकी खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलवा दिया, जिससे उसकी काफी फसल खराब हो गई है जब पीड़ित किसान को इस बात का पता चला तो उसने संबंधित ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार से बात की तो ठेकेदार ने कहा कि यह सब कार्य विद्युत उपखंड एसडीओ कुलपहाड़ और जेई साहब के आदेश से यह कार्य हुआ है, इस संबंध में उक्त अधिकारियों से बात करिए जब पीड़ित किसान ने एसडीओ कुलपहाड़ और जेई साहब से इस संबंध में उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात कही तो उसे नहीं सुना गया ।
तब पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को एक शिकायती पत्र देकर दोषी ठेकेदार और उक्त विद्युत अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही एवं उचित मुआवजा दिलाए जाने की बात रखी है, वहीं उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ ने पीड़ित को न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया और कहा जांच करवाते हैं ।
0 Comments