Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑनलाइन धोखाधड़ी पीड़ित के 5000/- रुपये साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी पुलिस ने वापस कराये...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

 

प्रयागराज : आवेदक श्री हरिश्चन्द्र दुबे पुत्र शोभनाथ दुबे निवासी चनेथू पो0 जन्घई बाजार थाना सराय ममरेज जनपद प्रयागराज द्वारा दिनांक 26.01.2024 को थाना झूंसी पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के खाता से ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करते हुए 5000/- रुपये ट्रांसफर करा लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में आवेदक के द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उक्त शिकायत/ प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाता से कटे हुये 5000/- रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी द्वारा होल्ड करा दिया गया था। आज दिनांक 15.03.2024 को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए 5000/- रूपये को आवेदक के खाता में वापस कराये गये। अपनी धनराशि वापस पाकर आवेदक व आवेदक के परिजनों का चेहरा खुशी से खिल उठा तथा उनके द्वारा साइबर हेल्प डेस्क थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अन्दर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और यदि 24 घण्टे से ऊपर हो गये हैं तो www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। आवेदक का नाम व पता- श्री हरिश्चन्द्र दुबे पुत्र शोभनाथ दुबे निवासी चनेथू पो0 जन्घई बाजार थाना सराय ममरेज, जनपद प्रयागराज। वापस करायी गई धनराशि- सम्पूर्ण धनराशि 5000/- रुपये।पुलिस टीम का विवरण- 1. उ0नि0 मुकेश कुमार पाल, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज। 2. कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार यादव थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज। 3. का0 अनमोल कुमार सिंह, साइबर सेल कमिश्नरेट प्रयागराज। 4. म0का0 गीता यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज

Post a Comment

0 Comments