Ticker

6/recent/ticker-posts

ओसा मण्डी का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी, बिक्री का लिया जायजा...

रिपोर्ट-देवेन्द्र कुमार द्विवेदी 


कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी द्वारा आज नवीन मण्डी ओसा में बनाये गये धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र में पहुंचकर नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जॉच करायी एवं धान के वजन की भी जॉच अपने सामने करायी। उन्हांने सभी केन्द्र प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही धान की माप किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।

उन्होंने कहा कि जो भी किसान धान बिक्री के लिए क्रय केन्द्र पर आयें, उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाय, किसी भी दशा में किसान अपना धान वापस न ले जाने पायें एवं समय से उनका धान तौल/क्रय किया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर घटतौली आदि की शिकायत न प्राप्त होने पाये, शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी ।

उन्होंने क्रय केन्द्रों पर किसानों को पीने के पानी एवं बैठने के लिए छाया की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को दियें। जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्र में आये हुए किसानों से बात-चीत कर वहॉ की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें सुचारू ढंग से पायी गयी ।

Post a Comment

0 Comments