Ticker

6/recent/ticker-posts

समाचार पत्र नेजा का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न, सैकड़ों पत्रकारों को किया गया सम्मानित...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती अंतर्गत महादेव गेस्ट हाउस में रविवार के दिन नेजा हिन्दी दैनिक अखबार उत्तर प्रदेश संस्करण का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें प्रदेश भर के कई पत्रकार अपने अपने सहायकों के साथ सम्मिलित हुए। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का नेजा हिन्दी दैनिक अखबार के यूपी सम्पादक एसबी शर्मा द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व पत्रकार महासंघ की राष्ट्रीय महासचिव गीता शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी का आगमन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव विश्व पत्रकार महासंघ यूपी के सुनील साहू और मंच का संचालन प्रवक्ता सुरेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विश्व पत्रकार महासंघ यूपी महासचिव सुनील साहू द्वारा रामू प्रजापति को संगठन का सह संयोजक यूपी और कुलदीप सिंह खालसा को प्रयागराज जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गीता शुक्ला ने कहा कि नेजा हिन्दी दैनिक अखबार द्वारा कराया गया यह वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पत्रकारों की ताकत को दर्शाता है। ऐसे में सभी को मिलकर ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व पत्रकार महासंघ यूपी के महासचिव सुनील साहू ने नेजा हिन्दी दैनिक के यूपी संपादक एसबी शर्मा को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब तक पत्रकार एक नहीं रहेंगे, संगठित नहीं रहेंगे तब तक सरकार पत्रकारों को उनका हक नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ कहा जाता है उन्हें भी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि शिव शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों का समाज में महत्वपूर्ण वजूद होता है और पत्रकारों को समाज का आईना भी कहा जाता है ऐसे में पत्रकारों पर समाज की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आएं कौशाम्बी किंग समाचार पत्र के प्रधान संपादक डॉक्टर सईद अहमद ने कहा कि एक पत्रकार की विश्वसनीयता ही है जो जनता में पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बनाती है। एक पत्रकार ही है जो खोजी पत्रकारिता और रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता कर सिस्टम में भ्रष्टाचार को उजागर करता है। ऐसे में वह देश की सच्ची सेवा करता है। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार ब्रम्हानंद त्रिपाठी ने कहा कि पहले से अब की तुलना में पत्रकारों की कार्य क्षमता में काफी बदलाव देखने को मिला है आज आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के जरिए पत्रकारिता जितनी आसान हुई है उतनी दुर्लभ भी हो गई है। इसमें अदम्य साहस की आवश्यकता होती है ऐसे में सभी पत्रकारों को मिलकर कार्य करने में ही उनकी भलाई है। कार्यक्रम में शामिल हुए विश्व पत्रकार महासंघ के कौशाम्बी जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारों को एक रहना चाहिए। मिलजुलकर रहना है जब तक एक नहीं रहेंगे लोग फायदा उठाते रहेंगे। विश्व पत्रकार महासंघ सभी पत्रकारों के हितों के लिए लड़ाई लड़ रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से आए हुए सभी पत्रकारों को नेजा हिन्दी दैनिक के यूपी सम्पादक एसबी शर्मा ने शील्ड, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विश्व पत्रकार महासंघ यूपी प्रवक्ता सुरेश सिंह द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्व पत्रकार दिलीप केसरवानी, सुधीर अर्कवंशी, राजकुमार पत्रकार, बलराम साहू, अनूप केसरवानी, अमर सिंह यादव, रामू प्रजापति, कुलदीप सिंह खालसा, अमित सिंह, रजनीश कुमार, सिमरन बेदी, जकी अहमद, , मिथिलेश वर्मा सहित सैकड़ो की तादाद में पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments