कौशाम्बी : जनपद में महेवाघाट थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित और कई जघन्य अपराधों में शामिल कुख्यात अपराधी पवन निषाद को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव ढेरहा के पास से अभियुक्त को घेराबंदी कर शांतिपूर्वक गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम को लंबे समय से पवन निषाद की तलाश थी। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त पवन निषाद पुत्र रामकृपाल (उम्र 24 वर्ष) ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उसने अपने गैंग के साथ मिलकर एक दुष्कर्म पीड़िता की निर्मम हत्या कुल्हाड़ी से की थी।
यह अपराध आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अंजाम दिया गया था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराधियों की धरपकड़ और सख्त कानूनी कार्रवाई निरंतर की जाएगी।
0 Comments