Ticker

6/recent/ticker-posts

आईजीआरएस में कौशाम्बी पुलिस को बड़ी सफलता, तीन थाने प्रदेश में अव्वल...

रिपोर्ट-राकेश मिश्रा 

कौशाम्बी: जनशिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए कौशाम्बी जनपद की पुलिस ने एक बार फिर अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है। प्रदेश स्तरीय IGRS (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) रैंकिंग में जून माह के लिए जिले के सराय अकिल, पिपरी, और महिला थाना को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर इन थानों के प्रभारियों व संबंधित पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह के दौरान एसपी राजेश कुमार ने कहा कि IGRS एक जनोन्मुखी और पारदर्शी व्यवस्था है जिसका उद्देश्य जनता की शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्ता-युक्त और संवेदनशील समाधान सुनिश्चित करना है। इन थानों ने न सिर्फ समय पर शिकायतों का निस्तारण किया, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी उत्कृष्ट रही।

सम्मान प्राप्त करने वाले अधिकारी/कर्मचारी...

थाना सराय अकिल से...

प्रभारी निरीक्षकसुनील कुमार सिंह

आरक्षी रामनारायण

थाना पिपरी से...

थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह

आरक्षी अखिलेश यादव

महिला थाना से...

थानाध्यक्ष नीलम राघव

महिला आरक्षी अर्चना वाजपेई

एसपी राजेश कुमार ने सम्मानित अधिकारियों को भविष्य में भी इसी तरह से जनता की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। साथ ही जिले के अन्य थानों को भी इस "उत्कृष्ट कार्य मॉडल" से सीख लेकर कार्य करने की सलाह दी।

पुलिस और जनता के बीच मजबूत विश्वास का प्रतीक...

कौशाम्बी पुलिस की यह सफलता न केवल उनकी प्रशासनिक कुशलता को दर्शाती है, बल्कि आम जनता के साथ उनकी मजबूत और भरोसेमंद भागीदारी का भी उदाहरण है। यह उपलब्धि जिले की पुलिस व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

0 Comments