Ticker

6/recent/ticker-posts

दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अपराधी दबोचा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन और एसओजी टीम और थाना मंझनपुर पुलिस की संयुक्त तत्परता से जनपद में हाल ही में हुए सर्राफा व्यापारी लूटकांड का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की गई। बतादें कि दिनांक 25 अगस्त 2025 को पैंसा रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी हिमांशु यादव निवासी ताजपुर सगरा, प्रतापगढ़ पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने 17 अगस्त 2025 को सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा को गोली मारकर घायल करने और आभूषणों से भरा बैग लूटने की वारदात को स्वीकार किया।

इतना ही नहीं, उसने प्रयागराज के बहरिया क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट में भी अपनी संलिप्तता कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल, पिस्टल, कारतूस और करीब 2.650 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इस त्वरित कार्रवाई से जनपद में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments