Ticker

6/recent/ticker-posts

रावतपुर पुलिस चौकी पर गंभीर आरोप, पत्नी बोली मेरे गायब पति को ले गई थी पुलिस...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 


प्रयागराज‌ : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रावतपुर पुलिस चौकी पर एक युवक के गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि चौकी पुलिस युवक को पकड़कर लाई, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। नाराज परिजनों ने प्रयागराज पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। जलालपुर भर्ती गांव की रहने वाली सुमन देवी ने आरोप लगाया कि 22 अगस्त को रावतपुर पुलिस चौकी के दो सिपाहियों ने उसके पति बुध नरेश को कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया और चार पहिया वाहन से चौकी ले आए। अगले दिन 23 अगस्त को जब परिजन चौकी पहुंचे तो बताया गया कि बुध नरेश भाग गया है। सुमन देवी का आरोप है कि चौकी में उसके पति को पीटा गया और हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे गायब कर दिया।

इसी मामले को लेकर सुमन अपने गांव के लोगों के साथ गुरुवार को प्रयागराज पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र सौंपा। गांव के रहने वाले शेर बहादुर निषाद ने भी दावा किया है कि उसी रात पुलिसकर्मी उनकी निजी गाड़ी बुलाकर बुध नरेश को चौकी ले गए थे। मामले पर चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। वहीं एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यदि शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी की निगाहें अब पुलिस की जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं। परिजनों की मांग है कि उनके युवक की सुरक्षित बरामदगी हो और दोषियों पर कार्यवाही की जाए।

Post a Comment

0 Comments