ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, घायल आरोपी सुमित पासी, थाना पुरामुफ़्ती के मंदर गांव का निवासी है। वह छह दिन पहले कोखराज क्षेत्र की एक परचून दुकान में महिला से लूट की वारदात में शामिल था। इसके अलावा, दो दिन पहले भी उसने दिनदहाड़े महिला से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
एसओजी, पिपरी और कोखराज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुमित की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस की कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। फिलहाल घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments