Ticker

6/recent/ticker-posts

बाजारों में चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार, अवैध तमंचा समेत 19 मंगलसूत्र बरामद...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी‌: जनपद में मेलों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में महिलाओं के मंगलसूत्र और आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का सैनी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की 07 महिलाओं और 02 पुरुषों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 19 मंगलसूत्र, 05 सर्जिकल ब्लेड और एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत सैनी थाना पुलिस टीम 02 सितंबर 2025 को गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि एक ऑटो से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य अलीपुर जीता से करारी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने ग्राम उसरैना के पास नहर पटरी मार्ग पर नाकेबंदी की और संदिग्ध ऑटो को रोका। ऑटो में सवार लोगों की तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि उनमें 07 महिलाएं और 02 पुरुष शामिल थे। पुलिस को देखते ही एक आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, जिसे दबोच लिया गया। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिला। वहीं, महिलाओं की तलाशी में 19 मंगलसूत्र और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले ब्लेड बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में विमलेश सरोज, समीम खान, सरोजा देवी, कंचनी देवी, फूलमतिया सरोज, ननकी देवी, अर्चना सरोज, क्रान्ति देवी और कुंवारी देवी (निवासी बैश कांटी, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी) शामिल हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे संगठित तरीके से मेलों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर महिलाओं के गले से ब्लेड की मदद से मंगलसूत्र और चैन चोरी करते हैं। चोरी के दौरान पुरुष निगरानी करते हैं ताकि कोई पकड़े जाने की स्थिति में साथी को बचा सकें। सोमवार को हुसैनगंज (फतेहपुर) स्थित रहमाल बाबा मेले में इन्होंने महिलाओं के गले से कुल 19 मंगलसूत्र चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments