Ticker

6/recent/ticker-posts

मुक़दमे की जाँच में दबाव बनाने का आरोप, वादी पक्ष ने किया निष्पक्ष विवेचना की माँग...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सैयद सरावों निवासी वकार सलमान पुत्र सलमान जमीर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा दर्ज कराए गए मुक़दमे (अपराध संख्या-0171/2025, दिनांक 15 अगस्त 2025, थाना चरवा) की विवेचना प्रभावित की जा रही है। वादी वकार सलमान ने आरोप लगाया कि मुक़दमे के अभियुक्तों के रिश्तेदार जिशान उसमानी उर्फ मन्ना पुत्र ईरफान अहमद उसमानी, जो स्वयं को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी बताते हैं, विवेचना अधिकारी पर दबाव बनाकर मामले में अन्तिम आख्या रिपोर्ट (FR) लगवाना चाहते हैं। वादी पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष द्वारा उन्हें और उनके गवाहों को लगातार डराया-धमकाया जा रहा है तथा सुलह-समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

वादी पक्ष का कहना है कि राजनीतिक रसूख और दबाव के चलते मौजूदा विवेचक निष्पक्ष जांच करने में असमर्थ हैं। इस स्थिति में प्रार्थी ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि मामले की विवेचना किसी अन्य विवेचक को सौंपकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए। वही विपक्षी जिशान का कहना है कि उसके ऊपर वादी पक्ष द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे है मामला कुछ और है।

जिसे बढ़ा चढ़ा कर शिकायत का रूप दिया जा रहा है। भूमि सम्बन्धी विवाद है जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है मामला कब्रस्तान से जुड़ा हुआ है। वकार सलमान का आरोप निराधार गलत है।

Post a Comment

0 Comments