ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के अंतर्गत आयोजित एफटीआर अवेयरनेस सीजन-2 कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले साइबर क्राइम ऑफिसर जयप्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जयप्रकाश सिंह ने साइबर अपराध से बचाव और जागरूकता से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। उनकी उपयोगी जानकारी और मार्गदर्शन से उपस्थित लोगों ने साइबर अपराध के खतरों को समझा और उससे बचाव के उपायों को जानने की कोशिश की।
इस मौके पर कार्यक्रम की सफलता और लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मोस्ट सीनियर आईएएस ऑफिसर आर.एस. वर्मा, सिविल डिफेंस डिविजनल ऑफिसर रौनक गुप्ता तथा विश्वविख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. यूनुस ने संयुक्त रूप से जयप्रकाश सिंह को एफटीआर सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और साइबर सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।
0 Comments