रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में कसेंदा गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। मोबाइल फोन न मिलने से नाराज 14 वर्षीय किशोरी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब स्वजनों ने उसका शव फंदे से लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान अलसमा (14) पुत्री चांद बाबू उर्फ चंदू निवासी कसेंदा के रूप में हुई है। चंदू फल का ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अलसमा गणेश दिन इंटर कॉलेज में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक अलसमा पिछले कई दिनों से पढ़ाई और ऑनलाइन उपयोग के लिए एंड्रॉयड मोबाइल की मांग कर रही थी। मंगलवार की शाम जब उसने पिता से मोबाइल दिलाने की जिद की तो पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए डांट दिया। इससे नाराज होकर वह घर के एक कमरे में चली गई और देर रात प्लास्टिक पट्टा के सहारे छत के कुंडे से फांसी लगा ली।
सुबह अलसमा को फंदे से लटका देख परिजन बेसुध हो गए। रोना-पीटना मच गया। पड़ोसियों ने घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की, कुछ ने इसे संदिग्ध भी बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
0 Comments