ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रसूलाबाद उर्फ कोइलहा गांव निवासी 55 वर्षीय टिर्रू शनिवार को काजीपुर बाजार सब्जी लेने जा रहे थे। जैसे ही वह हड्डी मील जीटी रोड के समीप पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार लोडर पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की गई है। परिजनों ने पुलिस से आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments