Ticker

6/recent/ticker-posts

जागरूकता उपचार शिविर का आयोजन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन...

रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा 

महोबा : जनपद में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर दिनांक 10 सितंबर 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य जन-जागरूकता गोष्ठी एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसाराम एवं नोडल अधिकारी डॉ. वी.के. चौहान के निर्देशन में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.के. सिंह राजपूत, डॉ. विनय कुमार, डॉ. रोहित, डॉ. आनंद एवं डॉ. प्रेमदास सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों व मनोचिकित्सकों ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न मानसिक रोगों के लक्षण, कारण एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के उपाय तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग परामर्श एवं उपचार हेतु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments