Ticker

6/recent/ticker-posts

पारिवारिक विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, खुलेआम घूम रहे आरोपी...

रिपोर्ट-घनश्याम कुमार 

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के ग्राम हाशिमपुर छबीलेपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता गुड्डी देवी पत्नी स्वर्गीय राम लौटन का आरोप है कि 18 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे उसकी देवरानी रुक्मणी, रामपूजन, प्रिंस व अन्य परिजनों ने मिलकर उसके बेटे विजय के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि इसी दौरान विजय के सिर पर उक्त लोगों द्वारा लोहे की रॉड से प्राणघातक वार किया गया और उसे जमीन पर गिरने के बाद भी कई बार चोट पहुँचाई गई। हमलावर उसे मृत समझकर मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल विजय को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सिर और पीठ पर गंभीर चोटें होने के कारण वह अब तक न बोल पा रहा है और न ही चल पा रहा है। पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

गुड्डी देवी का कहना है कि जब उसने स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करानी चाही तो चौकी प्रभारी विवेक कुमार सिंह और दो अन्य एसआई ने डांट-डपट कर उसका प्रार्थना पत्र बदलवा दिया और केवल एनसीआर दर्ज की। मेडिकल कराने में भी कई दिनों तक टालमटोल किया गया। गुड्डी देवी ने आशंका जताई कि चौकी पुलिस आरोपियों से मिलीभगत कर रही है। उसने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष विवेचना किसी अन्य थाने से कराई जाए। साथ ही बताया कि आरोपी अब भी घर पर मौजूद हैं और लगातार गाली-गलौज व समझौते का दबाव बना रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments