Ticker

6/recent/ticker-posts

बड़े धूमधाम से निकली भगवान राम की बारात, भक्तों ने लगाए जय श्रीराम के नारे...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में विकासखंड नेवादा के नूरपुर हाजीपुर गांव में चल रही रामलीला के मंचन में रविवार को सीता स्वयंवर और राम-सीता विवाह का भव्य आयोजन हुआ। गांव के मैदान में बड़ी संख्या में जुटे दर्शकों ने भगवान राम की बारात और विवाह का मंचन देख कर उल्लास का अनुभव किया। रामलीला के प्रसंग के अनुसार महामुनि विश्वामित्र भगवान राम और लक्ष्मण को राक्षसों का संहार करने के लिए अपने साथ लेकर जंगल गए। उसी समय विदेहराज जनक ने सीता स्वयंवर का आयोजन किया, जिसमें देशभर से राजाओं को आमंत्रित किया गया। कोई भी राजा शिवधनुष उठा नहीं सका। अंततः विश्वामित्र के आदेश पर भगवान राम ने शिवधनुष तोड़ दिया।

धनुष टूटने से क्रोधित होकर परशुराम पहुंचे और लक्ष्मण से संवाद हुआ। भगवान राम के विनम्र आग्रह पर परशुराम शांत हुए। इसके बाद माता सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाई और राजा जनक ने विवाह हेतु राजा दशरथ को बारात लाने का आमंत्रण भेजा। भरत और शत्रुघ्न सहित राजा दशरथ बारात लेकर जनकपुर पहुंचे। वहां सीता-राम विवाह बड़े धूमधाम और धार्मिक उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। ग्रामवासी, मेला कमेटी के पदाधिकारी और श्रद्धालुओं ने विवाह उत्सव में भाग लिया।

विवाह उपरांत बारात की विदाई हुई और राजा दशरथ अपनी बहू सीता के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत, मेला कमेटी के पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments