रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव जीटी रोड स्थित पैगम्बरपुर मोड़ के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पुरामुफ्ती की ओर से आ रहे तेज़ रफ़्तार ऑटो चालक ने साइकिल सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सूचना थाना पुलिस को दी। घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घायल युवक की पहचान भोंदल पुत्र स्वर्गीय पीताम्बर पासी, निवासी रैया देह माफी, थाना चरवा के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मूरतगंज के पास से वाहन बरामद कर लिया है। फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
0 Comments