Ticker

6/recent/ticker-posts

रबी फसलों की बुआई से पहले किसानों ने उठाई मांग, खाद-बीज पानी की हो पूरी व्यवस्था...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में भारतीय किसान संघ के किसानों ने चायल विकास खंड कार्यालय पर पहुंचकर मांगों अपनी मांगों का आव्हान किया। जिला अध्यक्ष बब्बू सिंह पटेल ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हमने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि अक्टूबर माह से शुरू होने वाली रबी फसलों की बुआई से पूर्व किसानों को खाद, बीज, पानी और बिजली की किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। किसान संघ का कहना है कि खरीफ सीजन में किसानों को यूरिया, डीएपी और बिजली-पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ी। खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ा और कई बार पुलिस और प्रशासन के उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भी किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल सकी, जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि यदि रबी सीजन में ऐसी स्थिति दोहराई गई, तो संगठन को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। किसान संघ ने सरकार के सामने रखी मुख्य मांगओं में रबी फसलों की बुआई हेतु यूरिया, डीएपी और कीटनाशक गुणवत्तापूर्ण व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएं।

सभी प्रकार के गुणवत्तापूर्ण बीज किसानों को आसानी से मिले। सिंचाई के लिए टेल तक पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो। नलकूपों की बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहे। भारतीय किसान संघ ने स्पष्ट किया है कि सरकार अगर समय रहते ठोस कदम उठाए तो किसान बिना किसी बाधा के रबी की बुआई कर सकेंगे और फसल उत्पादन भी बेहतर होगा। इस मौके पर संघ के सभी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments