रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद में विकास खंड के रिवई ग्राम में इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से जलबिहार महा महोत्सव व विराट दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दूर-दराज से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने कुश्ती के दांव-पेंच और अपना-अपना हुनर दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरे गांव में मेले जैसा माहौल रहा और ग्रामीणों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
परंपरा और संस्कृति...
यह आयोजन बुंदेलखंड की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से होता है। ग्रामीणों के अनुसार यह कार्यक्रम सन 1935 से लगातार आयोजित किया जा रहा है और अब तक उसी उत्साह के साथ जारी है।
कार्यक्रम की झलक...
दंगल में जहाँ एक ओर पहलवानों ने अखाड़े में जोर-आजमाइश की, वहीं दूसरी ओर मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को आकर्षित किया। जलबिहार महोत्सव के दौरान धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी झलक देखने को मिली।
विशिष्ट अतिथि का रहा सहयोग...
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीपत पाल, श्री सुखनंदन नाजायज, श्री वीर सिंह चौहान, उदयभान सिंह यादव सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। दंगल में रेफरी की जिम्मेदारी ब्रजराज यादव ने निभाई।
ग्रामीणों का सहयोग...
पूरे आयोजन में ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया और कार्यक्रम के सफल समापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि बुंदेलखंड की संस्कृति और परंपराएं आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं और आने वाली पीढ़ियों तक इन्हें संजोकर रखा जाएगा।
0 Comments