Ticker

6/recent/ticker-posts

एयरपोर्ट पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चोरों को बाइक समेत किया गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में राहत की भावना है। पुलिस के मुताबिक, थाना एयरपोर्ट क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 157/2025 धारा 303(2) बीएनएस से जुड़े अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 22 सितंबर 2025 को रावतपुर गांव के तालाब के पास दबिश दी, जहां से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चन्द्रशेखर कोटार्य (25 वर्ष) पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी ग्राम लाला का पुरवा थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज और उमाशंकर (29 वर्ष) पुत्र बुधई लाल, निवासी लकहर थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP70EJ8598) बरामद की। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

Post a Comment

0 Comments