Ticker

6/recent/ticker-posts

छिनैती कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार अभियुक्त बाइक मोबाइल के साथ गिरफ्तार...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 

प्रयागराज : जनपद में कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छिनैती की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीने गए गहनों को बेचने से प्राप्त ₹82,250 नकद, एक स्पलेण्डर मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अभय त्रिपाठी, साहिल उर्फ बटलर, किशन उर्फ सूरज प्रजापति और सैय्यद तनवीर के रूप में हुई है। चारों आरोपी प्रयागराज के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। बतादें कि 10 अक्तूबर को सूर्योदय नगर कॉलोनी निवासी संदीप कुमार त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ ऑटो से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाश उनकी पत्नी के हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में कुछ आभूषण और मोबाइल फोन रखा था। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 62/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा...

मुख्य अभियुक्त अभय त्रिपाठी ने पूछताछ में बताया कि उसकी महिला मित्र महंगे ब्रांड के सामान जैसे GUCCI का पर्स और MAC ब्रांड की लिपस्टिक आदि मांगती थी। इन खर्चों को पूरा करने के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात की।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास...

मुख्य अभियुक्त अभय त्रिपाठी के खिलाफ इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना दारागंज और धूमनगंज के प्रकरण शामिल हैं।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता...

संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 14 अक्तूबर को गोबर गली टॉवर के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीमें...

कार्रवाई में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार राय, एसओजी प्रभारी शांतनु सिंह और सर्विलांस प्रभारी सच्चिदानंद सिंह समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments