Ticker

6/recent/ticker-posts

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, अधिकारियों ने दिखाई हरी झंडी...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. संतोष चौरसिया, सभासद साधना गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय, महोबा से एक विशाल जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जागरूकता रैली से हुआ अभियान का आगाज़...

रैली में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, यूनीसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी शामिल हुए।
रैली का उद्देश्य जनसामान्य को संचारी रोगों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना रहा।

एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग से होगा मच्छरों पर नियंत्रण...

अभियान के तहत नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की टीमें नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करेंगी, साथ ही फॉगिंग, नालियों की सफाई और झाड़ियों की कटाई की जाएगी, जिससे मच्छरों और संचारी रोगों का फैलाव रोका जा सके।

घर-घर दस्तक देकर होगा जागरूकता अभियान...

स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग की टीमें घर-घर जाकर परिवारों को डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसे रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी देंगी। यह दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

विभागों की संयुक्त भागीदारी से बढ़ेगी जनजागरूकता...

इस अभियान में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित कई विभाग मिलकर जनसमुदाय में स्वच्छता और रोग नियंत्रण के उपायों को लेकर जागरूकता फैलाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया अपील...

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोबा ने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों के आसपास पानी न रुकने दें, सफाई पर विशेष ध्यान रखें, और मच्छरों के प्रजनन को रोकने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि यह संयुक्त प्रयास जनभागीदारी के माध्यम से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करेगा।

Post a Comment

0 Comments