Ticker

6/recent/ticker-posts

धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, आलमचन्द्र गांव में भव्यता से हुआ आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद के अलामचंद ग्राम सभा में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े ही भव्य और श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर बाल्मिक समाज के लोगों ने एकजुट होकर गुरु परंपरा और समाज में वाल्मीकि जी के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का आयोजन वीरेंद्र कुमार वाल्मीकि (जिला महामंत्री, बाल्मिक समाज एवं जिला मिलन केंद्र प्रमुख, बजरंग दल) द्वारा उनके निज निवास स्थान स्थित शिव मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कौशांबी के निवर्तमान सांसद श्री विनोद सोनकर के बड़े भाई संतोष सोनकर पहुंचे। उन्होंने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रयागराज को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष शिवमोहन मौर्य, जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू, जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी, तथा अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवमूरत उर्फ भैयन पासी शामिल हुए।

इस दौरान बाल्मिक समाज के जिला अध्यक्ष रामू आनंद वाल्मीकि, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रयागराज के मंडल अध्यक्ष राम सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष राजकपूर, जनसंख्या फाउंडेशन के अध्यक्ष राकेश चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सोनी, तथा पत्रकार सुरेश सिंह (मंडल ब्यूरो चीफ), पत्रकार राजकुमार, पत्रकार ईश्वरदीन साहू, पत्रकार उमेश वर्मा सहित कई सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आचार्य मनोज जी ने किया। इस अवसर पर अमरजीत बाल्मिक, सनी बाल्मिक, रामसूरत, राकेश कुमार बाल्मिक, राजेश वाल्मीकि, शंभूनाथ वाल्मीकि, राजेंद्र कुमार वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। उपस्थित लोगों ने महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों पर चलने और समाज में शिक्षा एवं एकता का संदेश प्रसारित करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments