Ticker

6/recent/ticker-posts

अतिवृष्टि से नष्ट फसलों का नहीं मिला मुआवजा, तहसील परिसर में भड़के विधायक...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन 

महोबा : जनपद में तहसील चरखारी के ग्राम सबुआ व घुटवई के किसानों ने अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों और मकानों का मुआवजा न मिलने पर प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। शनिवार को एक सैकड़ा से अधिक किसान क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर बृजभूषण सिंह राजपूत के नेतृत्व में तहसील परिसर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि लेखपाल प्रियंका सोनकिया और उनके पति लेखपाल आलोक सोनकिया द्वारा सर्वे कार्य में लापरवाही की गई, जिससे अब तक सरकार की राहत राशि उन्हें नहीं मिल सकी। इससे पहले 8 अक्टूबर को किसानों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव के नेतृत्व में एसडीएम चरखारी धीरेन्द्र कुमार को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर विधायक स्वयं किसानों के साथ धरने पर बैठ गए।

विधायक डॉक्टर बृजभूषण सिंह ने एसडीएम व तहसीलदार से कहा कि किसानों को अतिवृष्टि राहत राशि तुरंत दिलाई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चरखारी कोतवाली में लेखपाल आलोक सोनकिया के खिलाफ अभद्र व्यवहार व धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए। विधायक ने स्पष्ट कहा कि जब तक किसानों की एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वह तहसील परिसर से नहीं हटेंगे। इस दौरान एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने लेखपाल आलोक सोनकिया को निलंबित करने के आदेश दिए और जांच कर सभी पात्र किसानों को जल्द राहत राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में सीओ दीपक दुबे, तहसीलदार रामानंद मिश्रा, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वहीं ग्राम सबुआ के किसान सुरेन्द्र कुमार दीक्षित, गंभीर सिंह, रामनायाण, जीतेंद्र राजपूत, केशव दास अहिरवार, लोकनाथ आदि ने कोतवाली चरखारी में लेखपाल के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments