ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चायल तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मतगणना पूरी होते ही विजयी प्रत्याशी एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। तहसील परिसर में डीजे की धुन पर अधिवक्ताओं और समर्थकों ने जमकर नृत्य किया, वहीं आतिशबाज़ी और पटाखों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में जीत की खुशी देखते ही बन रही थी। मतगणना पूरी होने के बाद सिराथू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बालेंद्रधर द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और सभी विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चुनाव परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर सगीर अहमद ने 95 मत प्राप्त कर जीत हासिल की, जबकि गोविंद सिंह 86 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमोद कुमार मिश्र ने 115 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, वहीं दस्सू सिंह को 83 मत मिले। महामंत्री पद पर अजीत सिंह यादव ने 82 मत पाकर विजयी रहे, जबकि योगेश त्रिपाठी को 62 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर युवा अधिवक्ता सुनील कुमार ने 85 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। रामनरेश पटेल को 64 मतों पर संतोष करना पड़ा। संयुक्त मंत्री पद पर घनश्याम ने 83 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि विजय प्रकाश 63 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। प्रशासन मंत्री पद पर पवन कुमार पांडे ने 129 मतों से शानदार जीत दर्ज की, वहीं धर्मेंद्र सिंह को 75 मत मिले। पुस्तकालय मंत्री पद पर कमलेश कुमार ने 114 मतों से विजय हासिल की, जबकि शिखर कुमार को 89 मत प्राप्त हुए। आय-व्यय निरीक्षक पद पर सौरभ कुमार उर्फ सीपू ने 155 मतों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की, जबकि मोहम्मद याकूब को 40 मत मिले।
कार्यकारिणी सदस्य पद पर आठ प्रत्याशियों में से सात ने जीत दर्ज की — अंकित कुमार मिश्रा (135), कुलदीप सिंह (124), नूरुत जमा (124), भूपेंद्र सिंह (120), मनजीत सिंह (105), शिवम ओझा (142) और सुजीत कुमार (120) ने विजय प्राप्त की, जबकि बृजेश कुमार को 85 मतों के साथ हार का सामना करना पड़ा। चुनाव परिणामों के बाद चायल तहसील परिसर में देर शाम तक खुशी का माहौल बना रहा। विजयी अधिवक्ताओं ने समर्थकों के साथ मिठाई बांटी और एक-दूसरे को गले लगाकर जीत की शुभकामनाएं दीं। पूरे आयोजन में उत्साह और एकता की झलक साफ नजर आई।
0 Comments